Dm Inspected Jollygrant

Dm Inspected Jollygrant : जी 20 सम्मेलन को लेकर डीएम ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Dm Inspected Jollygrant : जी-20 सम्मेलन की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सोनिका ने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, रानीपोखरी एवं जौलीग्रांट से बड़कोट रेंज अन्तर्गत गुजराला तक स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को 20 मई तक पूर्ण कर लिया जाए।

 

Dm Inspected Jollygrant

Dm Inspected Jollygrant : 20 मई तक कार्य हो पूरे

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर साज-सज्जा के साथ सफाई व्यवस्था एवं एयरपोर्ट परिसर में सम्पादित किये जा रहे उद्यान कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जौलीग्रान्ट से देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सड़क निर्माण कार्यों तथा एमडीडीए द्वारा कराए जा रहे उद्यान एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही निर्देशित किया कि सड़क किनारे होर्डिंग को व्यवस्थितरूप से लगाया जाए तथा आवागमन रूट को सुगम बनाए रखें।।

Dm Inspected Jollygrant

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र में सड़क किनारे सफाई व्यवस्था बनाते हुए पातन हटाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ऋषिकेश को आवागमन रूट पर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए तथा विद्युत विभाग को झूलती केबल ठीक करने के कार्य 20 मई तक पूर्ण करने को निर्देशित किया।

 

Dm Inspected Jollygrant

 

ये भी पढ़ें : धर्म बदलकर युवती से की दोस्ती, यौन शोषण कर हड़पे लाखों रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published.