E FIR In Uttarakhand

E FIR In Uttarakhand : उत्तराखंड में जल्द मिलेगी ई-एफआईआर की सुविधा

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज लाइफस्टाइल विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

E FIR In Uttarakhand : प्रदेश में अब जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी। जिसके जरिए घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। पहले चरण में वाहन चोरी और गुमशुदी को लेकर ई-एफआईआर कराई जा सकेगी। जिसके लिये अधिसूचना भी जल्द ही जारी की जायेगी।

E FIR In Uttarakhand :

E FIR In Uttarakhand

ई-एफआईआर की सुविधा : 

ई-एफआईआर की सुविधा ​के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सीएम धामी के सामने ई-एफआईआर पोर्टल का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारा सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सके और ई-एफआईआर से आम जन को बहुत सुविधा होगी। लोंगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा, साथ ही निर्देया दिऐ कि ई-एफआईआर में उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाए।

E FIR In Uttarakhand

E FIR In Uttarakhand : सीएम धामी ने कहा कि ई-एफआईआर में वर्चुअल थाना बनाया जाएगा और सभी ई-एफआईआर वर्चुअल थाने में जाएगी, साथ ही -एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाईल एप से भी जोड़ा जाएगा।

E FIR In Uttarakhand

ये भी पढ़ें : विंटर गेम्स के लिए बुग्याल और प्रदेश में 5 रोपवे किए जाएंगे तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published.