Electric Vehicle In Kedarnath Dham : बाबा केदार के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु केदारनाथ में इलेक्ट्रिक वाहन में सफर कर सकेंगे । पुनर्निर्माण कार्य पूरे होते ही धाम में वाहन का ट्रायल किया जाएगा। जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन बेस कैंप से जीएमवीएन स्वर्गारोहिणी तक संचालित किए जाएंगे।
Electric Vehicle In Kedarnath Dham : वाहन का होगा ट्रायल
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा मिल सकेगी। इलेक्ट्रिक वाहन बेस कैंप से जीएमवीएन स्वर्गारोहिणी तक संचालित होंगे। पर्यावरण संरक्षण के साथ बजुर्ग, बच्चों, महिलाओं और दिव्यांग श्रद्धालुओं की मंदिर तक पहुंचने के लिए केदारनाथ में इलेक्ट्रिक वाहन संचालित करने की योजना की रूपरेखा बनाई गई है।
धाम में पहले चरण में दो इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएंगे। यात्राकाल में इलेक्टि्रक वाहन का ट्रायल करने के बाद संचालन करने की योजना बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : हिजाब पर बवाल, स्टेटस लगाने पर भिड़े छात्रों के दो गुट