Hijab Status Clashed

Hijab Status Clashed : हिजाब पर बवाल, स्टेटस लगाने पर भिड़े छात्रों के दो गुट

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल हरिद्वार हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Hijab Status Clashed : रूड़की से हिजाब को लेकर बवाल की खबर सामने आ रही है जहां ग्राम किशनपुर जमालपुर के निकट पैरामेडिकल नर्सिंग काॅलेज के बाहर मोबाइल पर हिजाब का स्टेटस लगाने को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में धारधार हथियार से हमला होने पर एक छात्र गंभीर घायल हो गया।

 

Hijab Status Clashed

Hijab Status Clashed : कॉलेज में बना तनाव

ग्राम किशनपुर जमालपुर के निकटअस्पताल के प्रांगण में चल रहे पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में मारपीट होने से एक छात्र गंभीर घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग समुदाय के छात्रों में मोबाइल पर हिजाब का स्टेटस लगाने को लेकर मारपीट हो गई। दोनों गुटों के छात्रों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट की जिसमें एक छात्र गंभीर घायल हो गया है।

Hijab Status Clashed

गेट पर लगे सिक्योरिटी गार्ड ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से छात्रों में बीच-बचाव कराते हुए घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि आरोपी छात्र फरार हो गए। इतना ही नहीं घटना के बाद से कॉलेज में तनाव बना हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Hijab Status Clashed

 

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन जिहाद पर भड़के संत, गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने पर जताई नाराजगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.