One Line Bill Necessary

One Line Bill Necessary : ऑनलाइन जिहाद पर भड़के संत, गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने पर जताई नाराजगी

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल हरिद्वार
News Uttarakhand

One Line Bill Necessary : उत्तराखंड में इन दिनों अलग अलग जिहादों के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अब हरिद्वार के संतो ने ऑनलाइन जिहाद का मुद्दा उठाते हुए गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने पर नाराजगी जताई है। साधु संतों का कहना है कि कुछ जिहादी ऑनलाइन के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने का कार्य कर रहे हैं।

 

One Line Bill Necessary

One Line Bill Necessary : वन लाइन बिल पास

हरिद्वार के साधु-संतों ने ऑनलाइन जिहाद का मामला उठाते हुए ऑनलाइन बिल पास कराने बात कही है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्रपुरी ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा है कि धर्मांतरण रोकने के लिए ऑनलाइन बिल पास करें जिसे कोई भी व्यक्ति अपना धर्म नहीं बदल सके।

One Line Bill Necessary

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस बिल से एक धर्म से दूसरे धर्म के प्रति समाज में सामाजिक गतिविधियां रुकेंगी और बिल पर अगर सोच विचार किया जाता है तो यह साफ तौर पर धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को चुनौती दे सकता है।

 

One Line Bill Necessary

 

ये भी पढ़ें : केदारनाथ दर्शन के लिए आई युवती ने मांगा वोडका, पुलिस ने दुकानदार समेत 6 लोगों का किया चालान

Leave a Reply

Your email address will not be published.