Vodka Video In Kedarnath : केदारनाथ में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। कुछ लोग बाबा केदार की भक्ति में लीन है तो कुछ लोग एनजॉय करने के मकसद से केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। ऐसे में केदारनाथ से वोडका मांगती युवती का वीडियो वायरल करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया है। पुलिस ने दुकानदार समेत 6 लोगों का चालान करने की कार्रवाई की है।
Vodka Video In Kedarnath : लोगों ने बनाई वीडियो
केदारनाथ धाम में एक युवती का वोडका मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दुकानदार समेत 6 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो से केदारनाथ धाम की छवि खराब हुई है और जांच में पता चला कि वीडियो केदारनाथ का है जहां रेस्टोरेंट संचालक और कुछ लोगों ने युवती का वोडका मांगने का वीडियो चुपके से बनाकर उसे वायरल कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार समेत 6 लोगों का चालान करते हुए सख्त हिदायत दी है।
ये भी पढ़ें : आठ और निजी अस्पतालों में करा सकेंगे आयुष्मान से इलाज, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने की सूची तैयार