Failed Students Get Chances

Failed Students Get Chances : बोर्ड परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा मौका, अंक सुधार का शासनादेश जारी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Failed Students Get Chances : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में फेल हुए छात्र छात्राओं के लिए राहत की खबर है। शासन ने अंक सुधार परीक्षा का शासनादेश जारी किया है जिसमें हाई स्कूल में 2 और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र छात्राओं को पास होने के तीन अफसर दिए जाएंगे।

Failed Students Get Chances

 

Failed Students Get Chances : तीन अवसर दिए जायेंगे

शासन ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में एक और दो विषय में फेल हुए छात्र छात्राओं के लिए अंक सुधार परीक्षा का शासनादेश जारी किया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक हाई स्कूल में अधिकतम दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र अंक सुधार परीक्षा दे सकेंगे। इतना ही नहीं वे छात्र भी परीक्षा दे सकते हैं जो समझते हैं कि उन्हें अपेक्षित अंक नहीं मिले हैं।

Failed Students Get Chances

छात्र छात्रों को परीक्षा परिणाम जारी होने के 3 सप्ताह के भीतर या उत्तराखंड बोर्ड की ओर से तय तिथि के भीतर आवेदन करना होगा। शासन के आदेश के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में फेल हुए 20800 छात्रों को पास होने का मौका मिलेगा यह छात्र एक या दो विषय में फेल हुए हैं।

 

Failed Students Get Chances

 

ये भी पढ़ें : विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सीएम धामी का बयान, जल्द लागू होगा यूर्निफॉर्म सिविल कोड

Leave a Reply

Your email address will not be published.