Cm Dhami Attended Meeting : कनखल में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। जिसमें यूसीसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है। सीएम धामी का कहना है कि राज्य में समान नागरिक संहिता कानून जल्द ही लागू किया जाएगा।
Cm Dhami Attended Meeting : 90 फीसदी काम पूरा
हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में पहुंचे सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता कानून को लेकर कहा कि 90 फीसदी काम पूरा हो गया है और 30 जून को समिति अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। बता दें कि पिछले दिनों हुए समान नागरिक संहिता पर विशेषज्ञ समिति के जनसंवाद कार्यक्रम में तमाम धर्मों से जुड़े लोगाें ने अपनी बात रखते हुए सुझाव रखें।
लोगों का कहना है कि पर्सनल लॉ के तहत निकाह और तलाक के मसलों से छेड़छाड़ नहीं की जाए तो मुस्लिमों को समान नागरिक संहिता से कोई दिक्कत नहीं है।
ये भी पढ़ें : नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली जाएंगे सीएम धामी, सशक्त उत्तराखंड के विकास रोडमैप को रखेंगे