Animal Cruelty In Kedarnath : गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चर को सिगरेट पिलाने के मामले में पुलिस ने संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में दो पशु संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
Animal Cruelty In Kedarnath : 14 मुकदमे दर्ज
सोशल मीडिया पर पशु क्रूरता के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो में घोड़े की नाक में सिगरेट डाली जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो की पड़ताल करते हुए पाया कि मामला गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचोली के समीप थारू कैंप का है।
पुलिस ने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर घोड़ा संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक पशु क्रुरता के मामले में 14 मुकदमे दर्ज किए जा चुके है।
ये भी पढ़ें : जी-20 की बैठक के लिए जौलीग्रांट पहुंचे ब्राजील के मेहमान, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत