Foundation Of Bridge Connecting India Nepal

Foundation Of Bridge : सीएम धामी ने किया भारत-नेपाल को जोड़ने वाले मोटर ब्रिज का शिलान्यास, 32 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

उत्तराखंड पिथौरागढ़ राजनीति
News Uttarakhand

Foundation Of Bridge Connecting India Nepal : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पिथौरागढ़ के पहले मोटर पुल का शिलान्यास किया है। काली नदी पर स्वीकृत 110 मीटर पुल का निर्माण किया जाएगा। पुल का निर्माण होने से भारत और नेपाल के संबंधों को और मजबूती मिलेगी बल्कि दोनों देशों के बीच व्यावसायिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।

 

Foundation Of Bridge Connecting India Nepal

Foundation Of Bridge Connecting India Nepal  : 110 मीटर होगी पुल की लंबाई

भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण 32 करोड़ रूपए से होगा जबकि पुल की लंबाई 110 मीटर होगी। सीएम धामी का कहना है कि भारत नेपाल के बीच छारछुम में बनने वाला पुल ऐतिहासिक होगा और इस पुल का निर्माण होने से दोनों देशों के बीच आवागमन सुगम और सरल होगा।

Foundation Of Bridge Connecting India Nepal

Foundation Of Bridge Connecting India Nepal  : उन्होंने कहा कि रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा और साथ ही ये पुल दोनों देशों के मैत्री के संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी साल पुल को स्वीकृति प्रदान की है जिसका आज शिलान्यास हो गया है।

 

Foundation Of Bridge Connecting India Nepal

ये भी पढ़ें : सीएम पुष्कर सिंह धामी युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, सवालों के दिए जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published.