Family Found Dead In House

Family Found Dead In House : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, इलाके में हड़कंप

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Family Found Dead In House : देहरादून में एक घर में माँ अपने दो बच्चों के साथ बेसुध अवसथा में मिली। अनन—फानन में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Family Found Dead In House :

Family Found Dead In House
Family Found Dead In House : जहर खाने से मौत

घटना देहरादून के सहसपुर की है जहां सोमवार की शाम एक महिला अपने दो बच्चों के साथ घर के एक कमरे में मृत पाई गई। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला का पति इंद्रपाल आॅफिस से घर लौटा दरवाजा खट खटाने के बाद भी जब कोई बहार नहीं आया तो उसने दरवाजा तोड़कर अंदर गया ​जहां का मंजर देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गई । पत्नी सरोजा(32) बड़ा बेटा अंश पाल (12) और छोटा बेटा शिवापाल (8) एक कमरे में बेसुध स्थिति में पड़े थे। इंद्रपाल आपनी पत्नी और बच्चों को आनन—फानन में अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित ​कर दिया।

Family Found Dead In House :

Family Found Dead In House

घटना की सूचना मिल​ते ही मौके पर पहुॅंची पुलिस ने घटनास्थिल का मुआयना किया जिसके बाद थाना अध्यक्ष गिरीक्ष नेगी ने बताया कि घटनास्थल पर खाना रखा ​हुआ था और उल्टियां भी की गई थी। जिसको देखकर लगता है कि मौत जहर खाने से हुई है।

 

यह भी पढ़े : सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, सड़क निर्माण में तेजी लाने पर जताया आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published.