Harda On Russia Ukraine War

Harda On Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़ते हालातों पर हरीश रावत ने जताई चिंता, पीएम से की छात्रों को वापस लाने की अपील

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून पर्यटन राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Harda On Russia Ukraine War : यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंता जताई है। हरीश रावत का कहना है​ कि यूक्रेन की स्थिति बहुत चिंताजनक है। इस मामले में केंद्र सरकार निश्चित तौर पर बातचीत कर रही होगी लेकिन प्रधानमंत्री को देशवासियों को आश्वस्त करना चाहिए कि वहां फंसे नागरिकों को निकालने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

Harda On Russia Ukraine War

यूक्रेन की स्थिति चिंताजनक—हरीश : 

Harda On Russia Ukraine War : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को सकुशल भारत वापस लाने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। हरीश रावत का कहना है कि यूक्रेन की स्थिति बहुत चिंताजनक है रूस के आक्रमण के बाद युद्ध अवश्य संभावी लगता है इससे तीसरे विश्वयुद्ध की भूमिका बन रही है। यूरोप की धरती से और यह अचानक नहीं हुआ हैं बहुत लंबे समय से स्थितियां बन रही थी |

Harda On Russia Ukraine War : 

Harda On Russia Ukraine War

और पिछले कुछ सप्ताह से यह लग रहा था कि आक्रमण होगा ऐसी स्थिति में भारत के नागरिकों की सुरक्षा बहुत जरूरी है और उनको सुरक्षित स्थान पर ले जाना भारत सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कई सारे छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनके परिजन काफी चिंतित हैं ऐसे में छात्रों के पास पैसे नहीं है और ना ही खाने पीने की पर्याप्त वस्तुएं है। भारत सरकार उनसे बातचीत कर किसी तरह वहां से छात्रों को सुरक्षित निकाला जा सके इस पर काम करना चाहिए।

Harda On Russia Ukraine War

ये भी पढ़ें : कब सुधरेगी सल्ट के इन गांव के मार्ग की ख़स्ता हालत, सफर करना हुआ जोखिम भरा

Leave a Reply

Your email address will not be published.