Heavy Snowfall In Gangotri : उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में मौसम का बदला मिजाज़ देखने को मिल रहा है और सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि उत्तरकाशी में बीती रात से ही लगातार बारिश के बाद अब सुबह बर्फबारी से गंगोत्री में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बर्फबारी से गंगोत्री में पर्वत श्रृंखलाएं चांदी सी चमक रही हैं जो की देखने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Heavy Snowfall In Gangotri : प्रशासन अलर्ट
दूसरी तरफ शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट हो गया है। बता दें कि उत्तरकाशी में मौसम के बदले मिजाज के बाद जहां निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं तो वहीं ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी ने तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज कर दी है।
Heavy Snowfall In Gangotri : यही नहीं शीतलहर से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं इसके साथ ही गंगोत्री, यमनोत्री, हर्षिलए दयारा बुग्याल समेत कई जगह पर भारी बर्फबारी से पानी, बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।
ये भी पढ़ें : 200 करोड़ की लागत से जोशीमठ नगर के लिए बनेगा सीवेज सिस्टम, प्रस्ताव हो रहा तैयार