Sewage System In Joshimath

Sewage System In Joshimath : 200 करोड़ की लागत से जोशीमठ नगर के लिए बनेगा सीवेज सिस्टम, प्रस्ताव हो रहा तैयार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Sewage System In Joshimath : जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव के बीच केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत जोशीमठ नगर के लिए 200 करोड़ की लागत से सीवेज सिस्टम बनाया जाने की तैयारी चल रही है। योजना के तहत जहां पूरे क्षेत्र को जोड़ा जाएगा तो वहीं अलग-अलग स्थानों पर छोटे-छोटे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जाएंगे।

Sewage System In Joshimath

Sewage System In Joshimath : नमामि गंगे परियोजना

भू-धंसाव प्रभावित नगर को बचाने के लिए सीवेज सिस्टम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में नमामि गंगे परियोजना के तहत जोशीमठ नगर के लिए 200 करोड़ की लागत से सीवेज सिस्टम बनेंगे। तो वहीं सीवेज सिस्टम बनाने के लिए उत्तराखंड जलनिगम गंगा इकाई-गोपेश्वर की ओर से प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।

Sewage System In Joshimath

बता दें कि पहले चरण में 42 करोड़ की लागत से 6.3 किमी लंबी ब्रांच सीवेज लाइन बिछाई जाएगी जो नगर के 1848 भवनों को जोड़ेंगी। सीवेज लाइन के निर्माण कार्य पर 42 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा और जोशीमठ नगर को सीवेज लाइन से जोड़ने के लिए अगले दो-तीन वर्षों में पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

Sewage System In Joshimath

 

ये भी पढ़ें : अपने मूल स्थान में विराजी मां धारी देवी , भव्य रुप से सजा मां का दरबार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.