Incidents Of Forest Fire

Incidents Of Forest Fire : बढ़ती गर्मी के साथ जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं तेज

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Incidents Of Forest Fire

Incidents Of Forest Fire : राज्य में गर्मी बढ़ने के साथ ही अब वनों में आग का सिलसिला भी तेज हो गया है। ज्यादातर घटनाएं आरक्षित वन क्षेत्रों से सामने आ रही हैं। जहां गढ़वाल के 14 स्थानों पर पर तो कुमाऊं के आरक्षित वनों में 13 स्थानों पर वनाग्नि घटनाएं हुई है।

 

Incidents Of Forest Fire : 

Incidents Of Forest Fire

वन क्षेत्रों को नुकसान : 

Incidents Of Forest Fire : पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर 31 स्थानों में आग लगी है और 35 हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान हुआ है। मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा का कहना है कि अभी तक 30.95 हेक्टेयर आरक्षित वन और 4.5 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है और साथ ही अभी तक 214 वनाग्नि की घटनाएं हो चुकी हैं और आकलन गया है कि साढे सात लाख की क्षति हो चुकी है।

Incidents Of Forest Fire

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है बीजेपी स्थापना दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published.