Jungle Safari In Sitawani

Jungle Safari In Sitawani : पर्यटकों के लिए खुला सीतावनी जोन, दिव्यांग बच्चों ने उठाया जंगल सफारी का लुत्फ

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल पर्यटन
News Uttarakhand

Jungle Safari In Sitawani : सैलानियों के लिए सीतावनी जोन खुल गया है। रामनगर वन प्रभाग ने सीतावनी जोन को खोल दिया है। पहले दिन 12 दिव्यांग बच्चों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। वन विभाग की ओर से बच्चों को मिठाई भी खिलाई गई।

 

Jungle Safari In Sitawani

Jungle Safari In Sitawani : जोन को मिली हरी झंडी

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत टेड़ा गेट से पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है। टेड़ा और पवलगढ़ गेट से सैलानियों की जिप्सियों को जंगल सफारी के लिए भेजा गया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट और डीएफओ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जोन को खोलने की शुरुआत की है।

Jungle Safari In Sitawani

सीतावनी जोन के पहले दिन पहले दिन 408 सैलानियों ने जंगल सफारी की।

 

Jungle Safari In Sitawani

ये भी पढ़ें : डेंगू के बाद अब चिकनगुनिया के मामलों ने बढ़ाई टेंशन, आकंड़ा पहुंचा 179

Leave a Reply

Your email address will not be published.