Leopard Near Nainital Degree College

Leopard Near Nainital Degree College : डीएसबी कॉलेज के परिसर में गुलदार की धमक, छात्रों में खौफ

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल पर्यटन राजकाज
News Uttarakhand

Leopard Near Nainital Degree College : कुमाऊं अंचल में इन दिनों गुलदार की धमक में लोगों को खौफजदा किया हुआ है। इसी क्रम में नैनीताल के डीएसबी कॉलेज के परिसर में गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

Leopard Near Nainital Degree College

 

Leopard Near Nainital Degree College : गुलदार पकड़ने की मांग

कॉलेज के पास गुलदार देखने से कॉलेज के छात्र छात्राओं में खौफ का माहौल है जिस जगह पर गुलदार दिखाई दिया वहां पर करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा हॉस्टल है ऐसे में हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं गुलदार दिखने से काफी डरे हुए हैं। यही नहीं क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से कॉलेज के पास पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Leopard Near Nainital Degree College

बता दें कि इससे पहले भी नैनीताल के कई क्षेत्रों में गुलदार घूमता हुआ दिखाई दे चुका है जो पालतू जानवर को अपना शिकार बना रहा है।

 

Leopard Near Nainital Degree College

 

ये भी पढ़ें : कर्मचारी पर मधुमक्खियों ने किया जानलेवा हमला, आईसीयू में भर्ती युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published.