Modi Tenure Golden Era

Modi Tenure Golden Era : मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल को विकास भगत ने दी स्वर्णिम युग की उपाधी, जनता हित में किया काम

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Modi Tenure Golden Era : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ सालों का कार्यकाल पूरा हो गया है ऐसे में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने पीएम मोदी के इन नौ सालों के कार्यकाल को देश के स्वर्णिम युग की उपाधी दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 24 घंटे बिना रुके जनता के हितों के लिए काम किया है और ये इसी का परिणाम है कि आज भारत विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनने की दिशा में निर्णायक रूप से आगे बढ़ रहा है।

Modi Tenure Golden Era

 

Modi Tenure Golden Era : विश्व का अग्रणी राष्ट्र

यही नहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने ये भी कहा कि सिलसिलेवार तरीके से देखें तो नौ साल में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड आवास, 11.72 करोड शौचालय, हर घर नल हर घर जल योजना के तहत 12 करोड घरों में निशुल्क पानी कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत 9.6 करोड घरों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए हैं।

Modi Tenure Golden Era

इसके अलावा भी पीएम मोदी ने कई ऐसे कार्य किए हैं जिससे देश की जनता सीधे तौर पर लाभांवित हो रही है।

 

Modi Tenure Golden Era

 

ये भी पढ़ें : बाघ-बाघिनों की मौत पर बोले सीएम, दोषियों पर होगी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published.