Monitoring From Advance Control Room

Monitoring From Advance Control Room : बोल बम के जयकारों से गूंज रहा हरिद्वार, एडवांस कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज लाइफस्टाइल विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Monitoring From Advance Control Room : हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और दो साल बाद बम बम भोले के जयकारों से हरिद्वार के गंगा घाट गूंज उठे। वहीं पूरे शहर पर पुलिस कंट्रोल रूम से अपनी पैनी निगाह रख रही है।

Monitoring From Advance Control Room :

Monitoring From Advance Control Room

एसएसपी का निरीक्षण : 

हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। कावडियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए मेला कंट्रोल रूम में बने एडवांस कंट्रोल रूम से शहर भर के सैकड़ों स्थानों की मॉनिटरिंग की जा रही है। हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने सीसीआर पहुंचकर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी का कहना है कि कंट्रोल रूम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस कैमरे लगे हैं।

Monitoring From Advance Control Room

Monitoring From Advance Control Room : इससे ट्रैफिक कंट्रोल भगदड़ और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखकर उसे रिकॉर्ड किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति आपराधिक गतिविधि करके यहां से फरार होता है तो उसे पकड़ने के लिए भी जानकारी पुलिस के पास मौजूद रहेगी।

Monitoring From Advance Control Room

ये भी पढ़ें :  कृषि मंत्रियों के सम्मेलन में पहुंचे मंत्री गणेश जोशी , जैविक कृषि के लिए मिलेगा अनुदान!

Leave a Reply

Your email address will not be published.