Mumbai Kauthik Festival

Mumbai Kauthik Festival : मुंबई में रंग बिखेरेगी उत्तराखंड की संस्कृति, उत्सव में जुबिन समेत कई सितारे देंगे प्रस्तुति

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन मनोरंजन लाइफस्टाइल विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Mumbai Kauthik Festival  : 22 मार्च से शुरू होने जा रहे कौथिग-मुंबई में देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति रंग बिखेरेगी। उत्सव को और भव्य बनाने के लिए प्रदेश के कलाकार जुबिन नौटियाल, पवनदीप, उर्वशी रौतेला समेत कई सितारे अपनी प्रस्तुति देंगे।

Mumbai Kauthik Festival

Mumbai Kauthik Festival : 22 मार्च से शुरू होगा उत्सव

उत्तराखंड के सम्मान और पहचान का प्रतीक सामाजिक व सांस्कृतिक महोत्सव कौथिग-मुंबई का 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। उत्सव को लेकर जहां तैयारियां तेज हो गई है तो वहीं कलाकारों ने भी अपनी कलाकारी दिखाने के लिए कमर कस ली है। मुंबई के नेरुल स्थित रामलीला मैदान में उत्सव का आयोजन होगा। 12 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गुड़ी पाड़वा के दिन से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा। वहीं इस उत्सव में उत्तराखंड के कलाकार उर्वशी रौतेला, हिमानी शिवपुरी, जुबिन नौटियाल, पवनदीप, सुधीर पांडेय, प्रसून जोशी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीतेंगे।

Mumbai Kauthik Festival

यह भी पढ़े : बाबा केदार के कपाट खुलने की तैयारियों जोरों पर, बर्फ हटाने का कार्य जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.