New Initiative For The Prisoners

New Initiative For The Prisoners : जेल में कैदियों की शिक्षा के लिए नई पहल , लगाई जा रही क्लास

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल मिशन २०२२ राजकाज विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

New Initiative For The Prisoners : हरिद्वार जिला कारागार में बंद कैदियों कि शि़िक्षत करेन के लिए नई पहल शुरू की गई है। जेल प्रशासन द्वारा कैदियों के लिए जेल परिसर में कई विषयों की क्लासे लगााई जा रही हैं।

New Initiative For The Prisoners :

New Initiative For The Prisoners

जहां पढ़े लिखे कैदी दूसरे बंदियों के जीवन में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। वहीं जेल प्रशासन की ओर से जेल में 200 बंदियों के लिए क्लासें लगाई जा रही हैं। जिसमें पेशे से शिक्षक रहे और पढ़े लिखे कैदी ही दूसरे कैदियों को पढ़ा रहे हैं। जेल की कक्षाओं में हिंदी इंग्लिश और गणित जैसे विषय बंदियों को पढ़ाए जा रहे हैं।

New Initiative For The Prisoners

New Initiative For The Prisoners : वहीं बंदी भी बढ़.चढ़कर क्लास में रुचि ले रहे हैं और अपने समय का सदुपयोग करते हुए साक्षर बन रहे हैं। गौरतलब है कि हरिद्वार जिला कारागार में कैदियों के भविष्य में समाज में लौटकर जीवन को बेहतर बनाने के लिए अक्सर कई पहल होती रहती है।

New Initiative For The Prisoners

ये भी पढ़ें :  बदलते मौसम से लोक निर्माण विभाग की बढ़ी मुश्किलें, कई मार्ग बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published.