Problems For Public Works Department : पौड़ी जिले में लोक निर्माण विभाग की मशक्कत को बदलते मौसम के कारण हो रही बरसात पल पल बढा़ रही है। यहां जिले में लोक निर्माण विभाग के 7 खण्डों में 16 मार्गा पर यातायात अब भी अवरूध है।
Problems For Public Works Department :
जिन्हें खोलने के प्रयासों में लोक निर्माण विभाग की टीम लगी हुई। हालांकि कई सड़कें जहां मौसम साफ रहते खुल रही हैं। तो वहीं बदलते मौसम के कारण हो बारिश से कई मार्ग बाधित हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग अधीशासी अभियंता ने दावा किया है कि 31 अगस्त तक सभी सड़कों को यातायात के लिये खोल दिया जायेगा। जिले में सबसे अधिक सड़के लैंसडौन में बाधित हैं। यहां 9 मार्ग लैंसडौन में मलबा आने और सड़के धसने से बंद पडी हुए हैं।
Problems For Public Works Department : लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता ने बताया कि प्रयाप्त जेसीबी की मद््द से सड़कों को खोलने और इनकी मरम्मत करने के कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जिले के सभी मार्ग 31 अगस्त तक खोल दिये जायेंगे।
ये भी पढ़ें : देहरादून से कुमाऊं की कई जगहों के लिए हेली सेवा शुरू, सीएम ने किया फ्लैग ऑफ