Pakistani Flags In Uttarkashi

Pakistani Flags In Uttarkashi : पाकिस्तानी झंडे मिलने से मचा हड़कंप, खुफिया एजेंसियां की जांच शुरू

उत्तराखंड उत्तरकाशी क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं राजनीति
News Uttarakhand

Pakistani Flags In Uttarkashi : चीन तिब्बत की सीमा से सटे उत्तरकाशी के तुल्याड़ा गांव में शुक्रवार को करीब 200 से ज्यादा गुब्बारे मिले है जिनमें पाकिस्तान के झंडे लगे हुए थे। वही पाकिस्तान के झंडों को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस के साथ ही आइबी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

 

Pakistani Flags In Uttarkashi

Pakistani Flags In Uttarkashi : 200 से ज्यादा गुब्बारे

ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडे भी लगे हुए है और एक बैनर भी गुब्बारों के साथ उड़ कर यहां आया है जिसमें उर्दू में लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस के साथ ही आइबी की टीम जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर ये मुब्बारे यहां कहा से आए।

Pakistani Flags In Uttarkashi

बता दें कि उत्तरकाशी की सीमाएं चीन तिब्बत से जुड़ी हुई है जिस वजह से सीमा पार से इन गुब्बारों के उड़कर आने की संभावनाएं कम ही जताई जा रही है हालांकि यह गुब्बारे कहां से आए इनकी जांच की जा रही है।

 

Pakistani Flags In Uttarkashi

ये भी पढ़ें : पंत की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, खतरे से बाहर ऋषभ

Leave a Reply

Your email address will not be published.