PCS Officers's Important Responsibility

PCS Officers’s Important Responsibility : दो PCS अधिकारियो को मुख्यमंत्री कार्यालय में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

PCS Officers’s Important Responsibility : उत्तराखंड शासन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं

PCS Officers's Important Responsibility

PCS Officers’s Important Responsibility :

शासन द्वारा इन अधिकारियों को मुख्यमंत्री के अपर सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि वरिष्ठ PCS ललित मोहन रयाल और नवनीत पांडे को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वहीं यह दोनों अधिकारी फिलहाल दूसरी जिम्मेदारियों पर भी तैनात हैं।

PCS Officers's Important Responsibility

PCS Officers’s Important Responsibility : वरिष्ठ PCS ललित मोहन रयाल को अपर सचिव और कार्मिक व सतर्कता की जिम्मेदारी के साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री धामी का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं वरिष्ठ पीसीएस नवनीत पांडे के पास अपर सचिव शहरी विकास और निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी थी और उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री के अपर सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

PCS Officers's Important Responsibility

ये भी पढ़ें :  प्रदेश के सैकड़ों सरकारी विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.