Unmarried Delivery In Toilet : रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिला अस्पताल में 18 साल की एक अविवाहित लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद जच्चा- बच्चा दोनों की ही जिला अस्पताल में मौत हो गयी।
Unmarried Delivery In Toilet :
शौचालय में डिलीवरी :
जानकारी के मुताबिक पेट दर्द की शिकायत पर युवती की मां उसे जिला अस्पताल में लेकर आई थी और परिजनों ने चिकित्सकों से भी युवती के गर्भवती होने की जानकारी छुपाई रखी। युवती की मां ने बिना चिकित्सकों की जानकारी क ही शौचालय में डिलीवरी करवा दी। उसके बाद उसको बैड पर लेटा दिया। डिलीवरी के कुछ ही देर बाद युवती ने जिला अस्पताल में रात को ही दम तोड़ दिया। वहीं सुबह जब सफाईकर्मी शौचालय की सफाई कर रहे थे। तब मृत नवजात के बारे में उन्हें पता लगा।
Unmarried Delivery In Toilet : बताया जा रहा है कि युवती नौ माह से गर्भवती थी। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजीव पाल का कहना है पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : दो PCS अधिकारियो को मुख्यमंत्री कार्यालय में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी