Pitru Paksha 2022 : 16 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष आज से शुरू हो गए है। इन दिनों में लोग अपने दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ और तर्पण करते है। हरिद्वार के नारायणी शिला मंदिर में श्राद्ध और तर्पण का खास महत्व माना जाता है।
Pitru Paksha 2022 :
इसलिए श्राद्ध के दौरान लोग दूर-दूर से यहां आकर अपने पितरों की शांति के लिए पूजा अर्चना करते है।
मंदिर में लगा जमावड़ा :
पितृपक्ष शुरू होने के पहले दिन हरिद्वार के नारायणी शिला मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां पहुंच कर सभी लोग अपने अपने तीर्थ पुरोहितों से पितरों के लिए श्राद्ध करवा रहे हैं। मान्यता है कि नारायणी शिला पर पितरों का तर्पण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और यही कारण है कि पितृ पक्ष में श्राद्ध के लिए यहां देशभर के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
Pitru Paksha 2022 : पुराणों में कहा जाता है कि जब सूर्य कन्या राशि में आता है तब श्राद्ध पक्ष शुरू होते है। वहीं भगवान श्रीहरि का कंठ से लेकर नाभि तक का हिस्सा नारायणी शिला के रूप में पूजा जाता है।
ये भी पढ़ें : डेंगू को लेकर देहरादून डीएम का एक्शन, इन स्कूलों को नोटिस हुआ जारी