Players Of Uttarakhand In Commonwealth

Players Of Uttarakhand In Commonwealth : उत्तराखंड के ये प्लेयर्स कॉमनवेल्थ गेम में मचाएंगे धमाल

उत्तराखंड खेल जगत गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Players Of Uttarakhand In Commonwealth : इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम 2022 की शुरुआत हो चुकी है और उसमें उत्तराखंड के कई स्टार प्लेयर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जिन्हें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं दी है।

Players Of Uttarakhand In Commonwealth :

Players Of Uttarakhand In Commonwealth

कॉमनवेल्थ गेम : 

उत्तराखंड के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। यहां से बैडमिंटन स्विमिंग हॉकी और क्रिकेट के पांच खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। राज्य से हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया, क्रिकेटर स्नेह राणा, थलीट नितेंद्र सिंह रावत, शटलर लक्ष्य सेन और स्विमर कुशाग्र रावत के साथ तीन कोच भी बर्मिंघम पहुंच चुके हैं। बता दें कि साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम में भारत ने 100 पदों का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि 100 से ज्यादा पदक भारतीय खिलाड़ी लेकर आएंगे।

Players Of Uttarakhand In Commonwealth

Players Of Uttarakhand In Commonwealth : वहीं सभी खिलाड़ियों को सीएम धामी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे साथ ही कहा कि प्रदेश में खेल प्रेमियों के लिए खेल नीति बनने के बाद कई सुविधाएं दी जा रही है।

Players Of Uttarakhand In Commonwealth

ये भी पढ़ें :  जिला पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published.