Man Kills Friend In Haridwar

Man Kills Friend In Haridwar : शराब बनी आफत, नशे में दोस्त बना हत्यारा

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं राजनीति रोजगार हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Man Kills Friend In Haridwar : हरिद्वार में हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां शराब के नशे में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

 

Man Kills Friend In Haridwar

Man Kills Friend In Haridwar : मामला विस्तार से

उत्तराखण्ड के हरिद्वार में एक दोस्त ने शराब के नशे में आकर दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि कबूलपुुर रायघाटी गांव के धर्मपाल ने अपने ही दोस्त नरेंद्र को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त गांव के बाहर गंगा क्षेत्र में शराब पीने गए थे और व​हीं नशे की हालत में दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बड़ गया कि धर्मपाल ने नरेंद्र की हत्या कर मौके से फरार हो गया। लहुलुहान ​हालत में नरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Man Kills Friend In Haridwar

सूचना मिलने पर सीओ विवेक कुमार और कोतवाल अमरजीत सिंह ने मौके पर पहुॅंचकर मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैै। पुलिस ने फरार आरोपी धर्मपाल की तलाश भी शुरू कर दी है।

 

Man Kills Friend In Haridwar

 

ये भी पढ़ें : लिव इन में रह रही युवती हुई प्रेग्नेंट, आरोपी ने शादी के नाम पर दी धर्म परिवर्तन की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published.