Police Medal On Independence Day : भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निम्न पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। तो वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड के 6 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
Police Medal On Independence Day : इन्हें मिलेगा पदक
डीजीपी अशोक कुमार ने पदक पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बधाई देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सरहाना की। बता दें कि पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर पांडे को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा।
जबकि सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक एसडीआरएफ उत्तराखंड, विजय थापा पुलिस उपाधीक्षक उत्तराखंड हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल, विजेंद्र दत्त डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक जिला टिहरी, शुक्रूलाल दल नायक 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, पूरन चंद्र पंत उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी को दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कंडोलिया पार्क से क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना