Public Court In Dehradun : देहरादून जिलाधिकारी डॉ सोनिका ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। डीएम ने जनसुनवाई में आई 108 शिकायतें के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम का कहना है कि कोई भी शिकायत लंबित न हो।
Public Court In Dehradun : न हो लंबित
डीएम देहरादून सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में जनसुनवाई का आयेाजन हुआ। जनसुनवाई के दौरान 108 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, अतिरिक्त मनरेगा जाॅब कार्ड का फर्जीवाड़ा, भूमि विवाद, विद्युत पोल शिफ्टिंग, भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हो रही सड़क, आपसी विवाद, विद्युत कनेक्शन समेत कई शिकायतें प्राप्त हुई।
डीएम ने जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों को त्वरित निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहें। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त हो रही शिकायतों को भी संज्ञान में लेते हुए निस्तारण करें साथ ही शिकायतकर्ता से भी दूरभाष पर वार्ता करते हुए अवगत करा दें।
ये भी पढ़ें : नैनीताल हाईकोर्ट में बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश, अधिसूचना हुई जारी