RT PCR Test In Uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना के केस कम होने के कारण अब सरकार ने पाबंदियों पर छूट देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब राज्य में बाहर से आने वालों की rt-pcr जांच नहीं होगी। इसके लिए सरकार और प्रशासन के निर्देश के बाद सीएमओ ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
जांच बंद के निर्देश :
RT PCR Test In Uttarakhand : आदेश जारी होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और चेक पोस्ट पर जांच बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि अब इसके बाद यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
RT PCR Test In Uttarakhand :
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज उप्रेती ने बताया दून अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के साथ ही राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में कैंप के जरिए rt-pcr और एंटीजन टेस्ट की सुविधा रहेगी।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस के सीनियर आईपीएस संजय गुंज्याल को मिली बड़ी जिम्मेदारी