Scooty Accident In Roorkee : रुड़की से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जहां खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची को ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए खनन पर रोक लगाने की मांग की।
Scooty Accident In Roorkee : ग्रामीणों ने किया हंगामा
खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार और एक बच्चे की मौत हो गई है और एक बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि गांव टांडा भागमल निवासी कृष्णकांत का गांव के ही पास ज्ञान गंगा नाम से स्कूल है। स्कूल संचालक सुबह करीब साढ़े सात बजे अपनी 5 वर्षीय बेटी श्रुति और गांव के ही सात वर्षीय के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दो की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची का इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा करते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की।
ये भी पढ़ें : विदेशी मेहमानों का उत्तराखंड पहुंचने पर भव्य स्वागत, छोलिया नृत्य कर रहे कलाकारों संग झूमे