Statue Artist In Haridwar

Statue Artist In Haridwar : हरिद्वार के गंगा घाटों पर कैसे एक स्टैचू आर्टिस्ट बना आकर्षण का केंद्र ?

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पर्यटन मनोरंजन राजकाज विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Statue Artist In Haridwar : विदेशों की सड़कों पर स्टेचू बन कर लोगों का मनोरंजन करते कलाकारों के वीडियो आपने सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे। लेकिन हरिद्वार के गंगा घाटों पर इन दिनों एक स्टैचू आर्टिस्ट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्टैचू आर्टिस्ट बना ये कलाकार अब इसी के सहारे अपनी जीविका चलाता है।

Statue Artist In Haridwar : 

Statue Artist In Haridwar

घाटों पर लोगों का मनोरंजन :

पंजाब से हरिद्वार पहुंचा स्टेचू आर्टिस्ट दीपक इन दिनों गंगा घाटों पर लोगों का मनोरंजन कर के पैसे कमा रहा है। हरिद्वार के गंगा घाटों पर मौजूद ये स्टेचू कलाकार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। लोगों को भी नए तरह का ये हुनर काफी पसंद आ रहा है। हरिद्वार में पहुंच रहे श्रद्धालु और पर्यटक भी स्टेचू आर्टिस्ट दीपक की हरकतों को देखकर थम जाते हैं

Statue Artist In Haridwar

Statue Artist In Haridwar : क्योंकि एक पल के लिए कलाकार उन्हें एक मूर्ति ही नजर आता है। लोग स्टेचू कलाकार के साथ फोटो और सेल्फी खींच कर खुश होते हैं और कलाकार दीपक भी डांस के खास मूव दिखाकर उनका मनोरंजन करता है। जिससे खुश होकर लोग उसे कुछ पैसे देते हैं।

Statue Artist In Haridwar

ये भी पढ़ें : सीएम पुष्कर इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, खुद दिया इशारा

Leave a Reply

Your email address will not be published.