Student Union Election In Dav

Student Union Election In Dav : छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर टावर पर चढ़े छात्र, हड़कंप में पुलिस प्रशासन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति
News Uttarakhand

Student Union Election In Dav : छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के कुछ छात्र आज मोबाइल टावर पर चढ़ गए। इस दौरान पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर टावर पर चढ़े छात्रों ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी। उधर छात्रों के इस एक्शन से पुलिस प्रशसान में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Student Union Election In Dav

 

Student Union Election In Dav : आत्मदाह की दी चेतावनी

देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग ने तूल पकड़ लिया है। पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठने के बाद अब छात्र आत्मदाह की धमकी देने पर उतारू हो गए है। चुनाव कराने की मांग को लेकर कुछ छात्र पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर दो मोबाइल टावर पर चढ़ गए। टावर पर चढ़े छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए जल्द छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की।

Student Union Election In Dav

Student Union Election In Dav : उधर छात्रों के पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों की ओर से छात्रों को समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन छात्र नहीं माने। ऐसे में मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और कालेज प्रबंधन के बीच वार्ता जारी है।

 

Student Union Election In Dav

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में करोड़ों रूपये से एक लाख मैट्रिक टन कूड़े का होगा निस्तारण

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.