Token System In Kedarnath Dham

Token System In Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम में टोकन सिस्टम लागू , घंटों तक लाइन में लगने की समस्या दूर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज रुद्रप्रयाग विशेष
News Uttarakhand

Token System In Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम में दर्शन करने की व्यवस्था को सुगम बना दिया गया है यानी अब धाम में टोकन सिस्टम लागू हो गया है। जिससे यात्रियों को बारिश और ठंड के बीच लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।

Token System In Kedarnath Dham :

Token System In Kedarnath Dham

व्यवस्था हुई लागू : 

केदारनाथ धाम में टोकन सिस्टम लागू किया गया है जिससे अब श्रद्धालुओं के घंटों तक लाइनों में लगने की समस्या दूर हो गई है। अब केदारनाथ में दर्शन के लिए आने वाले हर श्रद्धालु को टोकन दिया जाएगा जिसमें समय लिखा होगा और वह यात्री उसी समय दर्शन के लिए जा सकेगा और दर्शन कर पाएगा।

Token System In Kedarnath Dham

Token System In Kedarnath Dham : दरअसल केदारनाथ धाम में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और दर्शन के लिए उन्हें बर्फ भारी बारिश और ठंड के बीच घंटों तक लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। ऐसे में व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था लागू की गई है। जहां डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि इस व्यवस्था से यात्रा सुगम होगी और श्रद्धालुओं को दिए गए समय पर वह आराम से दर्शन कर पाएंगे।

Token System In Kedarnath Dham

ये भी पढ़ें : राज्य को मिली डी0ई0ओ0 की मंजूरी, सैनिक कल्याण मंत्री ने जताया आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published.