Uttarakhand Cabinet

Uttarakhand Cabinet : सीएम धामी की कैबिनेट बैठक , इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं राजकाज
News Uttarakhand

Uttarakhand Cabinet : देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की गई। इस बैठक में कुल 35 प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद 35 पर मुहर लगाई गयी।

Uttarakhand Cabinet : Uttarakhand Cabinet

Uttarakhand Cabinet : कैबिनेट बैठक में कुमाऊं में खुलने वाले एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि को मंजूरी के साथ ही पर्वतीय जिलों में जाम की समस्या से निपटने के लिए टनल बेस्ड पार्किंग बनाने का फैसला लिया गया। जिससे भूस्खलन से भी बचाव किया जा सकेगा और राजधानी देहरादून में भू.स्खलन प्रबंधन के लिए केंद्र बनाया जायेगा। इस बैठक में चंदन राम दास अपने स्वास्थ्य कारणों और मंत्री गणेश जोशी विदेश दौरे के कारण शामिल नहीं हो पाये। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि कुल 36 प्रस्ताव आए जिसमें से 35 को मंजूरी दी गई है।

प्रस्तावों पर मंजूरी :  

Uttarakhand Cabinet : 1 हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव के आरक्षण निर्धारण के लिए एकल सदस्य आयोग किया गया गठित

2 पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की समस्या का समाधान करने के लिए देहरादून में बनेगा केंद्र

3 देहरादून मसूरी रोपवे के टर्मिनल निर्माण में ऊंचाई वृद्धि के लिए मंजूरी

4 कुमाऊं में एम्स के सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि भारत सरकार को निशुल्क देने की मंजूरी

5 कौशल व सेवायोजन विभाग की अनुदेशक सेवा नियमावली 2007 में संशोधन को मंजूरी

6 सिंचाई विभाग में उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड को कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी

Uttarakhand Cabinet

 

7 एक्स-रे टैक्निशियन के लिये अब ये 100 अंको के टैक्निकल टेस्ट को मंजूरी

8 राजपत्रित संशोधन सेवा योजना आयोग से सम्बन्धित दो नियमावलीयों को अनुमोदन

9 उत्तराखण्ड इलैक्ट्रोनिक विज्ञापन मान्यता में संशोधन सेवा नियमावली को मंजूरी

10 केदारनाथ बद्रीनाथ में नये मास्टर प्लान के तहत कन्सलटैंसी शुल्क को 3 से 4 प्रतिशत बढ़ाया गया

11 मेट्रो स्टेशन के समीप व्यवसायिक उंचे भवनों को सैद्धान्तिक अनुमति

12 भूस्खलन को रोकने तथा ट्रीटमेंट को रोकने के लिए उत्तराखण्ड लैंड स्लाइड मिटीगेशन इन्सट्टयूट से सम्बन्धित नियमावली को मंजूरी

 

ये भी पढ़ें :  ड्यूटी पर नहीं लौटे पुलिसकर्मी, SSP ने दिए कार्रवाई के दिए आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published.