BJP And Congress Party Meeting

BJP And Congress Party Meeting : विधानसभा सत्र के लिए बीजेपी और कांग्रेस की विधानमंडल दल की बैठक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

BJP And Congress Party Meeting : उत्तराखंड में कल से विधानसभा बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है सत्र के पहले ही दिन राज्य सरकार बजट पेश करेगी।

BJP And Congress Party Meeting :

BJP And Congress Party Meeting

विधानमंडल दल की बैठक : 

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सत्र के दौरान मैनेजमेंट और विपक्ष को जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। तो वहीं कांग्रेस भी अपने मुद्दों को सदन में उठाने के लिए पूरी रणनीति पर चर्चा करेगी। भाजपा ने विधानमंडल दल की बैठक के लिए सभी मंत्री और विधायकों को आमंत्रित किया है। राज्य सरकार की उपलब्धियों को सदन में रखने की तैयारी में है।

BJP And Congress Party Meeting

BJP And Congress Party Meeting : तो विपक्ष भी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। दरअसल आगामी 14 जून से 20 जून तक बजट सत्र संचालित किया जाएगा और पहले ही दिल्ली राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट बजट पेश करेगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। वही अभी तक सत्र के लिए विधायकों से 530 से ज्यादा प्रश्न प्राप्त हुए हैं।

BJP And Congress Party Meeting

ये भी पढ़ें : सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ आंदोलित संविदाकर्मियों को मिला जनप्रतिनिधियों का सर्मथन

Leave a Reply

Your email address will not be published.