VHP Meeting Will Be Held In Haridwar

VHP Meeting Will Be Held In Haridwar : हरिद्वार में होगी विहिप बैठक , शामिल होंगे 300 से ज्यादा संत

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून धर्म/संस्कृति मिशन २०२२ विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

VHP Meeting Will Be Held In Haridwar : हरिद्वार में विहिप की बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसमें देश के 300 से ज्यादा शीर्ष संत और महात्मा शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक आगामी 11 और 12 जून को की जाएगी।

VHP Meeting Will Be Held In Haridwar : 

VHP Meeting Will Be Held In Haridwar

विवाद पर चर्चा : 

हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के द्वारा बैठक आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कुतुब मीनार, ज्ञानवापी मस्जिद और ताजमहल के विवाद को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलाव घर वापसी , कुटुंब प्रबोधन , जनसंख्या नियंत्रण , समान नागरिक संहिता कानून को लेकर भी विचार किया जाएगा। इस बैठक के लिए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी से सभी संत संपर्क कर रहे हैं। जिस पर उन्होंने कहा है ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद परिस्थितियां बदल रही हैं और इसी के मद्देनजर कई मामलों को संतो के सामने रखा जाएगा।

VHP Meeting Will Be Held In Haridwar

VHP Meeting Will Be Held In Haridwar : विहिप इस बैठक में देश के शीर्ष संत और महात्मा द्वारा लिए गए निर्णय पर अमल करेगा। वहीं इस बैठक में हरिद्वार के सभी अखाड़ों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

VHP Meeting Will Be Held In Haridwar

ये भी पढ़ें : संत सम्मेलन में शामिल हुई ऋतु खंडूडी कहा – संत समाज हमारी धरोहर

Leave a Reply

Your email address will not be published.