Woman Fainted In Kedarnath

Woman Fainted In Kedarnath : केदारनाथ दर्शन के लिए आई महिला हुई बेहोश, जवान ने पीठ पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

उत्तराखंड धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति रुद्रप्रयाग लाइफस्टाइल हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Woman Fainted In Kedarnath : उत्तराखंड में लगातार बदल रहा मौसम चारधाम यात्रा को भी पूरी तरीके से प्रभावित किए हुए हैं ऐसे में चारधाम आने वाले यात्री बारिश—बर्फबारी जैसी चुनौतियों से जूझते हुए बाबा केदानाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में कड़ाके की ठंड के बीच केदारनाथ दर्शन के लिए आई एक महिला अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी।

 

Woman Fainted In Kedarnath

Woman Fainted In Kedarnath : लोगों ने की सराहना

बुजुर्ग महिला को बेहोश देख तत्काल वहां मौजूद उत्तराखंड पुलिस के जवान प्रमोद ने बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं जाबाज़ जवान प्रमोद के इस सेवा भाव के कार्य को जहां सभी लोग सराहनीय कार्य बता रहे हैं।

Woman Fainted In Kedarnath

तो वहीं दूसरी तरफ प्रमोद की इस वीडियो को रूद्रप्रयाग पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी की महिला धाम में हुई लगातार बारिश और बर्फबारी की वजह से बेहोश हो गई थी जिसे जवान प्रमोद द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है और फिलहाल महिला का इलाज जारी है।

 

Woman Fainted In Kedarnath

 

ये भी पढ़ें : विकास भगत ने किरन देवी को सौंपा चार लाख रूपए का चेक, विधायक का जताया आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published.