Yellow Alert For The Uttarakhand : उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने 21 मई से 3 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है जिससे चारधाम यात्रा के दौरान भी परेशानियां बढ़ सकती है।
Yellow Alert For The Uttarakhand :
चारधाम में श्रद्धालुओं को हो सकती है परेशानी :
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है। ऐसे में अब बारिश चारधाम यात्रा के दौरान बाधा बन सकती है। मौसम विभाग की माने तो 21 मई से अगले 3 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि व तेज़ हवाएं चल सकती है। जिसके लिए विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
21 और 22 मई को चलेगी तेज़ हवाएं :
Yellow Alert For The Uttarakhand : मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के बाद एक ऊपरी वायु प्रणाली सक्रिय हो रही है और इसी के कारण बारिश की संभावनाएं बन रही है। उन्होंने कहा कि वायुमंडल में सक्रियता के हिसाब से पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है इसी के साथ ही 21 व 22 तारीक को तेज़ हवाएं और 23 तारीक को ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें : सिंगर कनिका कपूर ने लंदन में की रॉयल शादी , फोटोस वायरल