Pauri Main Road Collapsed

Pauri Main Road Collapsed : भारी बारिश से इस शहर की मुख्य सड़क धंसी, वाहनों की आवाजाही पर रोक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन पौड़ी गढ़वाल
News Uttarakhand

Pauri Main Road Collapsed : पौड़ी में बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़क धंसी गई है। यहां माल रोड बस अड्डे को जाने वाली सड़क का आधा हिस्सा जल जमाव के कारण धंस गया है। इस सड़क के धंसने पर सडक संकरी हो गई। जिसके बाद से ही इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक लगा दी गई।

Pauri Main Road Collapsed : Pauri Main Road Collapsedरूट डायवर्ट:

फिलहाल भारी वाहनों के लिये रूट को डायवर्ट किया गया है। जिससे सड़क को क्षति न पहुंचे। वहीं हल्के वाहनों के गुजरने से भी सड़क पर घंटो ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन होने लगी है। हालांकि अब कहीं जाकर इस सड़क को यातायात के लिये पूरी तरह से सुचारू किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।

Pauri Main Road Collapsed

Pauri Main Road Collapsed : लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता ने बताया कि जल संस्थान ने एक गड्डा पेयजल पाईपलाईन की लीकेज को रोकने के लिये बनाया था। जिससे पाईपलाईन का पानी सड़क तक न पहुंचे। लेकिन इस गड्डे में अत्यधिक जल जमाव होने के कारण मुख्य सड़क ही धंस गई जिसकी अब मरम्मत की जा रही है।

Pauri Main Road Collapsed

 

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया प्रतिभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published.