Administration Action In Haldwani : हल्द्वानी में प्रशासन ने बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए प्रशासन ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली के लिए आरसी जारी कर अचल संपत्ति की कुर्की करने के साथ ही नीलामी करने का मन बनाया है।
Administration Action In Haldwani : 10 बड़े बकाएदारों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई
ज्यादा जानकारी देते हुए हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार ने बताया की सरकारी विभागों का बकाया पैसा जमा नहीं करने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी हैं जिन्होंने अभी तक पैसा जमा नहीं किया है। ऐसे में अब प्रशासन ने सरकारी पैसा वसूलने के लिए अभियान चलाया है, जिसके तहत 10 बड़े बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें उनकी संपत्ति की कुर्की करने के साथ ही नीलामी भी की जाएगी।
Administration Action In Haldwani : मार्च तक वसूली पूरी करने का रखा गया है लक्ष्य
यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन ने मार्च के महीने तक राजस्व वसूलने का लक्ष्य बनाया है जिसमें से अभी तक 70 फ़ीसदी राजस्व की वसूली की जा चुकी है जबकि कुछ मामले अभी न्यायालय में है इसके अलावा कई लोगों की संपत्ति की कुर्की करने के साथ ही नीलामी की जाएगी जिसके लिए उन्हें नोटिस भेजा जा चुका है।
ये भी पढ़ें : चलती कार के ऊपर गिरा पेड़, बाल-बाल बची फूड ब्लॉगर की जान