Adulteration Of Food In Pauri : होली के अवसर पर ग्राहकों कों मिलावटी खाद्य पदार्थों ना मिले इसके लिए पौड़ी के खाद्य सुरक्षा विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने कई दुकानों में छापेमारी करते हुए सैंपल लिये है। खाद्य सुरक्षा विभाग अबतक कुल 15 सैंपल ले चुका हैं जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया हैं।
Adulteration Of Food In Pauri : अबतक कुल लिए 15 सैंपल
पौड़ी जिले में मिलावटी खाद्य समान को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग का चैंकिग अभियान तेज हो गया है। इन दिनों राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग ने कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे के कई होटलों के मावे और अन्य सामानों की जांच कर सेंपल लिए। यह सब काम एसडीएम सतपुली संदीप कुमार की देखरेख में हुआ। इस पर एसडीएम ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जखेटी,पाटीसैंण,बौंसाल, गुमखाल कस्बों की एक दर्जन दुकानों में छापेमारी की और दुकानों में लगी गंदगी को लेकर उन्हें फटकार भी लगाई।
यह भी पढ़े : धामी कैबिनेट की अहम बैठक, 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर