Akshita Of Nainital Achieved Success

Akshita Of Nainital Achieved Success : सीमित संसाधनों के साथ नैनीताल की अक्षिता ने सफलता की हासिल

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल नैनीताल पर्यटन मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Akshita Of Nainital Achieved Success : आज की बेटियां हर क्षेत्र में आसमान छू रहीं हैं। नैनीताल की एक बेटी ने सीमित संसाधनों के साथ सफलता हासिल करके पूरे गाँव का नाम ऊंचा कर दिया है।

Akshita Of Nainital Achieved Success

दरअसल नैनीताल जिले की एक छात्रा ने जिले का नाम रोशन कर दिया है। प्राथमिक विद्यालय डोन परेवा की छात्रा अक्षिता ने नवोदय विद्यालय का टेस्ट पास किया है। जिससे पूरे परिवार और गावं में खुशी का माहौल है। इसके साथ ही उनके विद्यालय के शिक्षकों ने भी अक्षिता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Akshita Of Nainital Achieved Success : 

Akshita Of Nainital Achieved Success

कड़ी मेहनत और लगन :

Akshita Of Nainital Achieved Success : वहीं अक्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता प्रेम सिंह रौतेला और मां के साथ ही दादा हरिश चंद्र आर्य को दिया है। इतनी दूरस्थ गांव में रहते हुए भी जहां इंटरनेट की भी सही से उप्लब्धता नहीं है। ऐसे में सीमित संसाधनों के साथ अक्षिता ने कड़ी मेहनत और लगन से यह पेपर पास किया है। जिससे अक्षिता के घर और गांव में सभी बहुत खुश हैं और हर किसी ने उसके सुनहरे भविष्य की कामना ​की हैं।

ये भी पढ़ें :  विकास के नए आयाम के लिए सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published.