Ambulift Service In Jolly Grant Airport : उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को लगातार आधुनिक बनाने का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में अब यहां भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से अम्बुलिफ्ट सेवा शुरू कर दी गई है। इस सेवा का लाभ दिव्यांग बीमार और बुजुर्गों को मिलेगा, इसके तहत इनको सीधे विमान तक पहुंचाया जाएगा।
Ambulift Service In Jolly Grant Airport :
सेवा का लाभ :
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा का कहना है अम्बुलिफ्ट को 75 लाख रुपए की लागत से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया है और इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 100 रूपये में बीमार दिव्यांग या बुजुर्गों को सीधे विमान तक पहुंचाया जाएगा।
Ambulift Service In Jolly Grant Airport : इससे पहले मरीजों को व्हीलचेयर से विमान तक लाया जाता था और इस तरह कई परेशानियां होती थी लेकिन अम्बुलिफ्ट की सुविधा से यह परेशानी दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : ऑनलाइन राशन ना बेचने पर 21 दुकानें के लाइसेंस रद्द