Ban On Coming Short Clothes

Ban On Coming Short Clothes : मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी, अखाड़ा परिषद ने की श्रद्धालुओं से अपील

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल हरिद्वार
News Uttarakhand

Ban On Coming Short Clothes : हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी लग सकती है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने वीडियो जारी करते हुए श्रद्धालुओं से अपील की है। अखाड़ा परिषद का कहना है कि मंदिर में शरीर ढके कपड़े पहनकर ही महिलाएं और युवतियां दर्शन के लिए आए।

 

Ban On Coming Short Clothes

Ban On Coming Short Clothes : असहज महसूस करते लोग

दक्ष मंदिर में महिलाओं और युवतियों को छोटे कपड़े पहनकर दर्शन करने से रोका जा सकता है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने वीडियो जारी करते हुए श्रद्धालुओं से अपील कि मंदिर में 80 फीसदी शरीर ढके कपड़े पहनकर ही महिलाएं और युवतियां दर्शन के लिए आएं।

Ban On Coming Short Clothes

उन्होंने कहा कि आजकल समाज में जो प्रचलन चल रहा है कि उस पर सचेत रहने की आवश्यकता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कई बार मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने वाली महिलाओं और कन्याओं को देखकर लोग असहज महसूस करते हैं।

 

Ban On Coming Short Clothes

 

ये भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर सिरफिरे ने की हमले की कोशिश, भीड़ ने की धुनाई

Leave a Reply

Your email address will not be published.