Beautification Of Sattal : नैनीताल जिले के साथ तहसील का परंपरागत पहाड़ी शैली से सौंदर्यीकरण किया जाएगा और इसमें बेंबू गजीबो और कोवल स्टोन से चमक बिखेरी जाएगी।
Beautification Of Sattal :
निर्माण कार्यों के लिए निरीक्षण :
दरअसल भारत सरकार के स्पेशल प्रोजेक्ट के अंदर सातताल के सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ 34 लाख रुपए दिए गए हैं और नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल के साथ कार्यदाई संस्था कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने निर्माण कार्यों के लिए सातताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सातताल के सौंदर्यीकरण के लिए राशि प्राप्त हो गई है और यहां 5 बेंबू गजीबो, किड्स, 250 मीटर पाथ पर कोवल स्टोन, रेलिंग, जेट ई, निर्माण होगा। जिससे यहां आने वाले पर्यटक पहाड़ी शैली से रूबरू हो पाएंगे।
Beautification Of Sattal : इसके अलावा सातताल में टिकट काउंटर एंट्री गेट शौचालय और स्थानीय व्यापारियों के लिए 20 दुकानों के निर्माण भी पहाड़ी शैली में होगा। जिससे सातताल को एक अलग पहचान मिलेगी साथ ही यहां केएमवीएन ने 30 गाड़ियों की पार्किंग के लिए भूमि को हस्तांतरित किया गया है।
ये भी पढ़ें : अज्ञात बीमारी से 35 सूअरों की मौत, डीएम के निर्देश जारी