BJP Uttarakhand: राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद भी राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ भाजपा में भितरघात के आरोप हैं तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का फर्जी ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में आलाकमान अब इस घमासान को लेकर अलर्ट हो गया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली तलब किया गया है।
BJP Uttarakhand : 
अमित शाह लेंगे जानकारी :
BJP Uttarakhand : दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड भाजपा में हो रहे भीतरघात को लेकर खुद जानकारी लेंगे। इस दौरान सीएम धामी और मदन कौशिक भाजपा के विधायकों द्वारा लगाए आरोपों को लेकर रिपोर्ट अमित शाह को सौंपेंगे। इसके साथ ही कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।आलाकमान ने भाजपा में पिछले 2 दिनों से चल रहे खींचतान के बाद सख्त रवैया अपनाते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। ऐसे में विपक्ष को बैठे-बिठाए विरोध का एक और मौका मिल गया है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर गरमाया मुख्यमंत्री का मुद्दा, हरदा ने कही ये बड़ी बात