Campaign vehicles For 10 Vidhansabha

Campaign vehicles For 10 Vidhansabha : पीएम की जनसभा को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज़, 10 विधानसभाओं के लिए प्रचार वाहन किए रवाना

उत्तराखंड देहरादून मिशन २०२२
News Uttarakhand

Campaign vehicles For 10 Vidhansabha : चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे जहां वह देहरादून स्थित परेड़ ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात भी देंगे। तो वहीं पीएम मोदी की दून में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा पूरी तरह से जुटी हुई है। इसी ​क्रम में आज राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने महानगर कार्यालय से विधानसभा और मंडलों के प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

Campaign vehicles For 10 Vidhansabha

4 दिसम्बर को देवभूमि में पीएम भरेंगे हुंकार :

Campaign vehicles For 10 Vidhansabha : आगामी 4 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ रहे हैं जिसको लेकर बीजेपी के राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने जनपद की सभी विधानसभाओं में प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर कर रवाना किया। आज देहरादून के बीजेपी महानगर कार्यलय से जिले की 10 विधानसभा के लिए ई रिक्शा वाहन और टेम्पो रवाना किये गए |

Campaign vehicles For 10 Vidhansabha :

Campaign vehicles For 10 Vidhansabha

Campaign vehicles For 10 Vidhansabha : इसका उद्देश्य 4 दिसंबर को होने वाली रैली में सभी को निमंत्रण पत्र देना और स्थानीय लोगों को इस महारैली में आने का आवाहन करना है। उन्होंने बताया कि इस महारैली से ही 2022 के विधानसभा चुनावों का आगाज किया जाएगा। इसके साथ ही बंसल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जन्मदिवस की बधाई भी दी।

Campaign vehicles For 10 Vidhansabha

ये भी पढ़ें :  रूद्रपुर में सीएम पुष्कर ने किया सरस मेले का उद्घाटन, महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देखकर गदगद दिखे सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published.