Car Accident In Alaknanda River : बद्रीनाथ-अलकनंदा नदी में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। SDRF टीम ने रेस्कयू आपरेशन चलाकर 2 शव बरामद किए और लापता महिला की सर्चिंग जारी है।
Car Accident In Alaknanda River :
एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन :
बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई और अलकनंदा नदी में समा गई। जिसमें 03 लोगों के होने की आशंका थी। इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी मंगल सिंह के साथ मिलते ही टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और इस दौरान एसडीआरएफ टीम को कार के कुछ पार्ट्स और 02 शव बरामद किए जो वाहन से छिट्टकर गिर गए थे।
Car Accident In Alaknanda River : एसडीआरएफ टीम दोनों शवों को बरामद कर पुलिस के सौंप दिया। लेकिन अभी भी कार और एक महिला लापता है, आशंका जताई जा रही है कि महिला वाहन में फंसी हो सकती है। जिसकी सर्चिंग एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें : IAS सविन बंसल की रिपोर्ट में खुलासा , विकसित देश UNO के नियमों की कर रहे अनदेखी